ऊपर वाले ने इंसान के शरीर में 9 छेद किए हैं, दो कान के..दो नाक के..दो आँख के...एक मुंह का....,हिंदी फिल्म के 14 दमदार डायलॉग्स | Hindi dialogues
हिंदी फिल्म के 14 दमदार डायलॉग्स
छोटी सी कुछ ज्ञान की बातें
वैसे तो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री ( Bollywood
) में
कई प्रकार के फिल्में बनाई जाती है, और फिल्में बनी भी है और हर एक फिल्म में हीरो
का किरदार भी अलग अलग होता है | जिसके हिसाब से उनके डायलॉग बोलने का अंदाज भी अलग
अलग होता है हमारे फिल्म इंडस्ट्री में कई सारे बेहतरीन - बेहतरीन एक्टर है जो कि
अपने किरदार को बहुत बखूबी से निभाते हैं, डायलॉग कैसा भी हो जो एक्टर होता है,
उसके बोलने की अंदाज से ही डायलॉग दमदार और असरदार बनता है | दमदार डायलॉग्स
बोलने के लिए हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कुछ गिने-चुने ही एक्टर ( हीरो ) मशहूर है
जैसे :- सनी देओल, अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन ,सुनील शेट्टी और एक सबसे महान
कलाकार ( एक्टर ) नाना पाटेकर जी यह तो थी दमदार डायलॉग के विषय में कुछ छोटी
सी ज्ञान की बातें |
तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं हिंदी फिल्म के
कुछ दमदार डायलॉग्स 💪की ओर
इन्हें भी ज़रूर पढ़े 👀👇👌
Top 12 kgf movie dialogues in hindi
Top 23 super hit dialogues of sunny deol
Top 20 Nana patekar ke iconic dialogues
Top 33 Raj kumar ke dialogues | हिंदी में
अमिताभ बच्चन ( डॉन 1978 )
चलो डॉन, पुलिस तुम्हारा इंतजार कर रही है
करने दो....डॉन का इंतजार तो 11 मुल्कों की पुलिस कर रही है
लेकिन सोनिया.. एक बात समझ लो कि डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है...
राजकुमार ( तिरंगा 1992 )
ना तलवार की धार से ना गोलियों की बौछार से......
बंदा डरता है तो सिर्फ परवरदिगार से....
नाना पाटेकर
ऊपर वाले ने इंसान के शरीर में 9 छेद किए हैं, दो कान के..दो नाक के..दो आँख के...एक मुंह का....
बाकी के दो तू जानता है, सपने में भी गलत सोचा ना तो 10वां छेद कर दूंगा.....
अमिताभ बच्चन ( अग्निपथ 1990 )
विजय दीनानाथ चौहान पूरा नाम.....बाप का नाम दीनानाथ चौहान, मां का नाम सुहासिनी चौहान,
गांव मांडवा, उमर 36 साल 9 महीना 8 दिन 16वा घंटा चालू है.....आय
पुलिस इंस्पेक्टर 👇
तुम कभी नहीं सुधरोगे..
काय को सुधरे...यह दुनिया बहुत बिगड़ी हुई है गायतोंडे साहब इस दुनिया में जिंदा रहने के लिए बिगड़ा हुआ होना बहुत जरूरी है जो सुधर गया वह गया.....ऊपर....... मालूम
संजय दत्त ( 😈खलनायक 1993 )
गुंडा, कातिल, जेल से भागा हुआ मुजरिम.....
ही हा हा हा हा.......शराफत की किताब में मुझे खलनायक कहते हैं.....
सनी देओल ( घायल 1990 )
झक मारती है पुलिस....उतार कर फेंक दो यह वर्दी
और पहन लो बलवंत राय का पट्टा अपने गले में.....
शाहरुख खान ( बाजीगर 1993 )
15 साल से जो खून मेरी माँ की आँखों में आंसू बनकर रिश्ता रहा...आज उसका बांध तूने तोड़ दिया है
अब सैलाब आयेगा मदन चोपड़ा सैलाब आयेगा....
सनी देओल ( घातक 1996 )
यह मजदूर का हाथ है कतिया, लोहा पिघलाकर उसका आकार बदल देता है यह ताकत खून पसीने से कमाई हुई रोटी की है मुझे किसी के टुकड़ों पर पलने की जरूरत नही.....
कतिया 👇
कीड़े मकोड़ों की तरह गली में रहने से बेहतर है यहां मर्दों में रहो शेर की तरह
सनीदेओल 👇
पिंजरे में आकर शेर भी कुत्ता बन जाता है....कातिया तू चाहता है कि मैं तेरे यहां कुत्ता बन कर रहूँ, तू कहे तो भौंकू तू कहे तो काटूं......
सनी देओल ( घातक 1996 )
हाँ हाँ जानता हूँ.....ना मर्दों का शहर है यह बीच बाजार में एक औरत को घसीटा जाता है मारा जाता है
बस खड़े होकर तमाशा देखो जो मेहनत करे वह गधा बेवकूफ
गोविंदा ( स्वर्ग 1990 )
हाँ हाँ मैं मुजरिम हूँ, जुर्म के काले दुनिया के लोग मेरे नाम से भी कापतें हैं इंसानियत के नाम पे बदनुमा धब्बा हूं, मैं जानता हूं.....मैं जानता हूं कि तुम मेरे नाम से भी नफरत करती हों, मुझे बहुत बड़ा गलत इंसान समझती हो..मगर मेरा विश्वास है की कोई इंसान बुरा आदमी नहीं होता..
कोई इंसान अपनी मां के पेट से बुरा पैदा नहीं होता, कोई चोर अपनी ख़ुशी कोई चोरी नहीं करता,...कोई डाकू अपनी खुशी से डाका नहीं डालता.....कोई तवायफ अपनी खुशी से अपनी जिस्म नहीं बेचती
वक्त और हालात......वक्त और हालात इंसान को बुरा बनने पर मजबूर कर देते हैं...
गोविंदा ( नसीब 1997 )
इस दुनिया में लोग मोहब्बत से सिर्फ मोहब्बत करते हैं....मगर शायद मैं दुनिया का पहला शख्स हूं जिसने अपनी पहली मोहब्बत से ही जंग का ऐलान कर दिया......
सुनील शेट्टी ( बॉर्डर 1997 )
हिंदू हूं...तभी तो यह कर्म किया है...अपने आप को भुला कर दूसरों को संभालना यही तो हिंदू धर्म है
सदियों से यही तो करता आया है हिंदू.... चलिए मियां आप चलिए..
मिथुन चक्रवर्ती
जो माचिस की तीली के आग से हाथ जला बैठते हैं उन्हें सूरज की आग से हुक्का नहीं सुलगाना चाहिए...
आइंदा जब शेर का शिकार करने निकलो तो आँखों से भाई की मौत के आंसू पोंछकर निकलना...
वरना तुम्हें पता ही नहीं चलेगा कि कब शेर सामने आया, झपटा, और शिकार करके चला गया......
संजय दत्त ( कुरुक्षेत्र 2000 )
कर लेना लेकिन धंधा शुरू करने से पहले तेरी जहाँ - जहाँ भी जान पहचान हैं ना उन सब से मेरी रिपोर्ट मंगा लेना अगर किसी एक ने भी मेरे इलाके में धंधा शुरू करने की सलाह दी ना तुझे....
तो इस वर्दी की कसम तेरे धंधे का रिबन काटने मैं खुद आऊंगा......
दोस्तों कैसी लगी आप लोगों आज का हमारा हिंदी फिल्म
के दमदार डायलॉग्स की लिस्ट, कमेंट में ज़रूर बताये, और अगर आप लोगों का कोई सुझाव
या शिकायत या कोई सवाल है तो वो भी आप हमें कमेंट में बता सकते हैं |
जुड़े रहिये हमारे साथ हिंदी फिल्मों के iconic
dialogues को पढ़ने के लिए |
COMMENTS