MAIN MENU

Pages

Footer Pages

4/30/21

Top 23 super hit dialogues of sunny deol | हिंदी में

Sunny deol ke kadak dialogues

Something about The legendary sunny deol

सनी देओल, यह एक ऐसा नाम है, जिसको शायद ही किसी हिंदुस्तानी ने नहीं सुना होगा | हिंदी सिनेमा जगत के यह एक ऐसे दमदार एक्टर है जिन्होंने, अपने एक्टिंग और अपने ढाई किलो के हाथ के लोगों को लोहा मनवाया है | सनी देओल जी ने 90 के दशक में एक से एक सुपर हिट फिल्में लोगों को दी, जिसमें बॉर्डर ( boarder ), घातक ( ghatak ), दामिनी ( damini ), इंडियन ( indian ), जीत ( jeet )  और उनकी एक सबसे आईकॉनिक फिल्म जो है ग़दर एक प्रेम कथा ( gadar ek prem katha ) जैसी और भी कई सारी फिल्में है |

Sunny deol all time super hit dialogues

सनी देओल जी ने अपने फिल्मी करियर में रोमांस, एक्शन फिल्मों के साथ-साथ कई सारी देशभक्ति फिल्में भी की इसीलिए सनी देओल को लोग एक सर्वगुण संपन्न कलाकार ( actor ) भी मानते हैं |

यहां हम लोग पेश कर रहे हैं सनी देओल के सुपरहिट डायलॉग्स |

All time super hit dialogues of sunny deol

Sunny deol ke kadak dialogues

फिल्म :- गदर (एक प्रेम कथा ) Gadar ( ek prem katha 2001 )

यह मुसलमानी है…. मुसलमानी है…… यह लो अब यह हो गई सिखनी और अब,

किसी ने इसकी तरफ आंख उठाकर भी देखा, तो वाहेगुरु जी दी सौ गर्दन उखाड़ दूंगा...

इक़बाल साहब, एक कागज़ पर मोहर नहीं लगेगी तो क्या तारा पाकिस्तान नहीं जायेगा...?

मुझे मेरे बच्चे को उसकी माँ से मिलाने से कोई ताक़त, कोई सरहद नहीं रोक सकती....

मैं जाऊँगा.....ज़रूर जाऊंगा.....

  

अगर मैं अपने बीवी बच्चों के लिए झुक सकता हूं, तो मैं सबके सर, काट भी सकता हूं....

किन हिंदुस्तानियों की बात कर रहे है आप लोग, सारी दुनिया जानती है बंटवारे के वक्त हमने आप लोगों को 65 करोड़ रुपए दिए थे, तब जाके आपके सर पर त्रिपाल आई थी,  बरसात से बचने की हैसियत नहीं और गोलीबारी की बात करते है आप लोग.......

अशरफ अली.......ये सियासी खेल क्यूँ खेल रहे हैं आप ?

आपका पाकिस्तान जिंदाबाद हैं....इसमें हमें कोई ऐतराज़ नहीं,

लेकिन हमारा हिंदुस्तान जिंदाबाद था..जिंदाबाद हैं....और जिंदाबाद रहेगा....

हिंदुस्तान जिंदाबाद..........हिंदुस्तान जिंदाबाद........हिंदुस्तान जिंदाबाद...........

Sunny deol ke kadak dialogues

फिल्म :- दामिनी (Damini 1993 )

चिल्लाओ मत, नहीं तो यह केस यही रफा-दफा कर दूंगा,

ना तारीख ना सुनवाई सीधा इंसाफ वह भी ताबड़तोड़..

चड्ढा समझाओ इसे, ऐसे खिलौने बाजार में बहुत मिलते हैं लेकिन इससे खेलने के लिए जो जिगर चाहिए होता है ना, वो जिगर दुनिया के किसी बाजार में नहीं बिकता... मर्द उसे लेकर पैदा होता है और जब यह ढाई किलो का हाथ किसी से पड़ता है ना उठता नहीं उठ जाता है

तारीख पे तारीख तारीख पे तारीख तारीख पे तारीख तारीख पे तारीख मिल रही है.... इंसाफ नहीं मिला माय लॉर्ड इंसाफ नहीं मिला, मिली है तो सिर्फ यह तारीख.....

चड्ढा अगर तूने कोर्ट में कोई बदतमीजी की, तो वही मारूंगा जज ऑर्डर - ऑर्डर करता रह जाएगा और तू पिटता रहेगा...
Sunny deol ke kadak dialogues


फिल्म :- जीत ( Jeet 1996 )

काज़ल तुम सिर्फ मेरी हो और किसी की नहीं हो सकती, हम दोनों के बीच अगर कोई आया तो समझो मर गया… ,काजल इन हाथों ने सिर्फ हथियार छोड़े हैं चलाना नहीं भूले अगर इस चौखट पर बारात आई तो डोली की जगह उनकी अर्थियां उठेगी, और सबसे पहले अर्थी उसकी उठेगी जिसके सर पर सेहरा होगा, लाशें बिछा दूंगा लाशें......

आज के बाद, तेरी हर सांस के पीछे मैं मौत

बनकर खड़ा हूँ...

पत्थरों की दुनिया में देवता बनना तो बहुत आसान हैं....

इंसान बनना बहुत मुश्किल.....

 

फिल्म :- घायल ( Ghayal 1990 )

झक मारती है पुलिस उतार कर फेंक दो वर्दी और पहन लो बलवंत राय का पट्टा अपने गले में

you  bastards ......

आने वाले 24 घंटों में तेरे 24 टुकड़े करके हर टुकड़े के अलग अलग अंतिम संस्कार करूंगा....

रिश्वतखोरी और मक्कारी ने तुम लोगों के जिस्म में मां के दूध के असर को खत्म कर दिया है...

 मैं तेरा वह हस्रर करूंगा तुझे तेरे पैदा होने पर अफसोस होगा....

फिल्म :- बॉर्डर ( Border 1997 )

हम ही हम हैं.. तो क्या हम हैं..

तुम ही तुम हो... तो क्या तुम हो...

ज़िन्दगी का दूसरा नाम प्रॉब्लम हैं .....

इससे पहले कि मैं तुझे गद्दार करार देकर गोली मार दूं, भाग जा यहां से...

वो कहते हैं सुबह का नाश्ता जैसलमेर में करेंगे, दोपहर का खाना जोधपुर में करेंगे और रात का खाना दिल्ली में करेंगे.....लेकिन आज हम उनका नाश्ता करेंगे... गुरु महाराज जी ने कहा है एक खालसा सवा लाख के बराबर होता है आज उनकी बात सच कर दिखाने का वक्त आ गया है..

ओए तू वही है ना लाहौर का मशहूर गुंडा...गंदी नाली के पैदाइश, मैं तेनू उसी गंदी नाली व्हिच भेजिया सी जहां से तू आई सी...


दोस्तों, क्या आप लोगों का भी कोई पसंदीदा डायलॉग भी इस लिस्ट में शामिल हैं ? हमें comment करके जरूर बताये | और अगर नहीं हैं तो वो कौन सा पसंदीदा डायलॉग है वो भी comment में जरूर लिखे |

Tags :- Top 23 super hit dialogues of sunny deol, sunny deol, sunny deol ke best dialogues,  सनी देओल के डायलॉग्स

No comments:

Post a Comment